संवाददाता
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आलम ब्रदर्स द्वारा निर्माण की जा रही भोजपुरी फीचर फिल्म "देखो मगर प्यार से" की भव्य मुहूर्त के साथ शूटिंग स्टार्ट की गई । इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता रत्नाकर कुमार है। इस फिल्म का निर्देशन महमूद आलम कर रहे हैं। यह फिल्म एक ट्रायंगल लव स्टोरी पर आधारित है। जिसमें यश मिश्रा ,श्रुति राव, डिंपल सिंह मुख्य भूमिका निभा रहीं है। इस फिल्म का लेखन एस. के .चौहान एवं संदीप कुशवाहा ने किया है। वहीं इस फिल्म का संगीत प्रमोद गुप्ता दिया हैं । और गीत जाहिद अख्तर,प्यारेलाल यादव, बाबर बेदर्दी ने लिखा है । इस फिल्म का फिल्मांकन का जिम्मा डी. ओ.पी. विजय मंडल को सौंपा गया है। अन्य टेक्नीशियन की बात करें तो इस फिल्म का कला निर्देशन नाजीर शेख नृत्य निर्देशक एंडी एवं प्रवीण, कार्यकारी निर्माता अजय सिंह मल्ल और शेख अब्दुल्लाह ख़ालिद हैं । और उत्पाद प्रबंधक संतोष वर्मा व फिल्म प्रचारक अरविंद मौर्य अपनी कार्य की जिम्मेदारियां बहुत ही बखूबी से निभा रहे हैं। वही इस फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो यश मिश्रा ,श्रुति राव,डिंपल सिंह के अलावा अनूप अरोरा, प्रकाश जैस, नीलम पांडे, विजय गोस्वामी, कादिर शेख, राज द्विवेदी, फारुख अंसारी, दिनेश लहरी,कलामुद्दीन, प्रभा यादव,भारत सिंह सहित अन्य कलाकार नजर है।
0 Comments