...
संवाददाता/लखनऊ
महिला मतदाताओं, 18-19 आयु वर्ग के नये और दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण स्थिति देखी जा रही है
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा के निर्देशन में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की टीम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का पर्यवेक्षण कर रही है।टीम के द्वारा मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पोलिंग स्टेशनों पर मतदाता सूची की उपलब्धता, संबंधित बूथ लेवल अधिकारी की पोलिंग स्टेशन पर उपस्थिति, फार्म-6, 6ए, 7 तथा 8 की उपलब्धता देखी जा रही है। महिला मतदाताओं, 18-19 आयु वर्ग के नये और दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण कार्य को देखा जा रहा है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का गहनता से पर्यवेक्षण किए जाने के उद्देश्य से अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को जनपद आवंटित किये गये हैं। इसी क्रम में 05 नवम्बर 2023 को कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अमित सिंह ने आगरा व फिरोजाबाद, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय ने जनपद मथुरा, सांख्यिकीय अधिकारी श्री टीपी गुप्ता ने जनपद उन्नाव में मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुनरीक्षण अवधि के दौरान मतदेय स्थलों पर निबन्ध लेखन, भाषण,वाद-विवाद, मॉक पार्लियामेंट, पोस्टर,पेन्टिंग, स्लोगन,रंगोली, नुक्कड़ नाटक, इलेक्शन कोशंट क्विज,मानव श्रृंखला,मानव श्रृंखला से आकृति निर्माण, मतदान केन्द्रों को सजाने की प्रतियोगिता आदि प्रतियोगितायें सम्पूर्ण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अवधि तथा मुख्यतः विशेष तिथियों पर आयोजित की जा रही है।
0 Comments