Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

...
संवाददाता। लखनऊ 
कॉलेज प्रबंधक स. राजेंद्र सिंह बग्गा ने निबंध प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की

लखनऊ। हिंद की चादर एवम सिख धर्म के नौवे गुरु , श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा नाका हिंडोला स्थित खालसा इंटर कॉलेज में " हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी " विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कॉलेज के प्रबंधक स .राजेंद्र सिंह बग्गा ने कॉलेज में इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य एवम समस्त स्टाफ की सराहना की।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कॉलेज के प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह एवम शिक्षक स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।
      कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 में - अनुज शर्मा, राज भारती, हर्ष पटेल, कक्षा 11 में कार्तिक शर्मा,शास्वत यादव, नीतू सोनवानी - प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जबकि कक्षा 10 में हर्ष वर्धन, रुद्राक्षी भटनागर - प्रथम व द्वितीय तथा नीरज चौधरी व भूमि - तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 9 में रुद्राक्ष भटनागर,कुलदीप रावत, सिमरन कौर, कक्षा 8 में अर्जुन चौहान, वेदांशु, पलक गौतम, कक्षा 7 में वैष्णवी पांडेय, मोनिका मिश्रा, दिव्या साहू एवम कक्षा 6 में आलोक, चंद्रभान एवम रंजन - क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
      इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में धर्म, संस्कृति एवम मानवता की रक्षा के लिए गुरु तेगबहादुर जी, गुरु गोबिंद सिंह जी एवम उनके चारो साहिबजादो - बाबा अजीत सिंह , बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जौरावर सिंह जी एवम बाबा फतेह सिंह जी द्वारा दिए गए अतुलनीय बलिदान पर प्रकाश डालते हुए उनके महान कृत्यों एवम बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
  निबंध प्रतियोगिता से पूर्व सुबह की प्रार्थना सभा में शिक्षक वीके श्रीवास्तव ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन एवं उनकी अविस्मरणीय शहादत पर प्रकाश डाला।
 निबंध प्रतियोगिता में सभी शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments