यूपी रोडवेजइम्प्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र द्वारा किया गया आम सभा का आयोजन


...
संवाददाता। लखनऊ 

यू पी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के द्वारा प्रांतीय आवाहन पर एक आम सभा की गई जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष के द्वारा की गई मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय महामंत्री तेजबहादुर शर्मा थे सभा में चार क्षेत्रों के हरदोई , अयोध्या,कानपुर,देवीपाटन क्षेत्र के पदाधिकारी तथा सदस्य सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे सभा में प्रमुख रूप से परिवहन निगम के विकास पर तथा कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कर्मचारियों पर हो रहे शोषण / उत्पीड़न के खिलाफ 21 दिसम्बर को प्रांतीय आवाहन पर घोषित आंदोलन के संबंध में कर्मचारियों को अवगत कराया गया संगठन की प्रमुख मांगे निम्नवत है अनुबन्धित बसों के मालिकों को अपना परिचालक रखने की अनुमति न दी जाए,उप्र परिवहन निगम के प्रत्येक क्षेत्रों के किसी भी डीपो को बाहरी ब्यक्ति के बसों की मरम्मत या खराबी को ठीक करने की अनुमति न दी जाये,अवशेष मँहगाई भत्ते की किस्ते देय तिथि से तत्काल भुगतान कराई जाये, संविदा चालकों परिचालकों को क्रमशः नियमित नियुक्ति अभिलेखी आधार पर की जाए, आउटसोर्स तकनीकी कर्मचारियों को परिवहन निगम सेेे सम्बद्ध तथा उनका पारिश्रमिक बढ़ाया जाए,मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्त तत्काल तथा यूनियन द्वारा मांगी गई मांगे पूरी की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post