Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रदेशभर के सभासदों ने 7 सूत्रीय मांगो के सम्बन्ध में ईको गार्डेन में दिया धरना


संवाददाता ।लखनऊ 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से डा० के एन सिंह (मेयो मेडिकल कॉलेज) के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन
लखनऊ सभासद एसोसिएशन द्वारा प्रदेश भर के सभासदों एवं जनता के हित के लिये 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 4 वर्षों से लगातार मांग की जाती रही है एसोसिएशन द्वारा 
विभिन्न मांग है जैसे 
नगर पालिका/नगर पंचायत के सभासद को वार्ड के विकास के लिए पूरे शासनकाल में रू0 50,00,000 रूपए की निधि बनायी जाये ,74वां / 73वां संविधान संशोधन लागू किया जाए,
नगर पालिका/नगर पंचायत के सभासद को प्रतिमाह रू0 15000 मानदेय व पूर्व होने पर रू0 5000 पेंशन दिया जाए, नगर पालिका/नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लागू किया जाए, नगर पालिका/नगर पंचायत में उपाध्यक्ष पद लागू किया जाए, नगर पालिका/नगर पंचायत के सभासद को जनहित कार्य के लेकर आवागमन हेतु
रोडवेज बस निःशुल्क पास उपलब्ध कराया जाए, नगर पालिका / नगर पंचायत के सभासद की आकस्मिक क्या की स्थिति में परिवार के आश्रित को रू0 20,00,000 दिया जाए। इस कार्यक्रम में संगठन के नेतृत्वकर्ता नीरज इन्सान एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री हसन उल्ला, प्रदेश अध्यक्ष अरशद उल्ला, राकेश पटेल, अरविन्द चौधरी, सुशील गुप्ता, अतुल शकर दूबे, अमितेश गुप्ता, राजेश शर्मा फक्कड़, राजेश बिलाटिया, सुमित अग्रहरि, जमाल अहमद वारसी एडवोकेट, मो० साजिद,ऋषि यादव एवं अन्य समस्त सभासद एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments