No title

पटवा समाज का देश और सनातन धर्म के सम्मान में अहम योगदान -अनिल राजभर
...
संवाददाता
लखनऊ। रविंद्रालय सभागार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पटवा समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 
फोटो कैप्शन सम्मान समारोह में उपस्थित जनमानस
लखनऊ । अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के तत्वाधान में
 रविवार को रविंद्रालय सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री
 उत्तर प्रदेश सरकार अनिल राजभर ने दीप प्रज्जवलित करते हुए पटवा समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने मुख्य अतिथि को चांदी के मुकुट पहनकर के अंग वस्त्र 51 किलो की माला फूल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर काफी संख्या में उपस्थित विभिन्न जनपद और प्रदेश से आए पटवा समाज की लोगों ने तालिया की गड़गड़ाहट से मंत्री जी सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। 
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पटवा समाज का गौरवशाली इतिहास है ।पटवा समाज ने सनातनी परंपराओं से जुड़ करके व्यवसाय किया और सनातन परंपरा को जीवित रखा। पटवा समाज अपनी परंपराओं के माध्यम से देवी देवताओं से लेकर के हर शुभ काम के लिए जाना जाता है। पटवा समाज का सनातनी परंपराओं के साथ देश की आन बान और शान के लिए अहम योगदान दिया है । पटवा समाज की योगदान को प्रदेश की सरकार के माध्यम से एक उचित प्लेटफार्म दिया जाएगा ।जिससे उनकी पहचान पूरी दुनिया में विश्व विख्यात बने और शासन प्रशासन में पटवा समाज की भागीदारी के लिए पूरजोर प्यास प्रयास किया जाएगा ।शासन की योजनाओं का लाभ पटवा समाज को मिली इसके लिए एक सुनिश्चित व्यवस्था मुख्यमंत्री जी के माध्यम से किया जाएगा। पटवा समाज को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राजनीतिक जिम्मेदारी भी जल्द मुख्यमंत्री जी से मिलकर की दिलाया जाएगा। इसके पूर्व अन्य वक्ता सहित अन्य अतिथियों ने समाज को राजनीतिक भागीदारी के लिए जोरदार व वकालत किया । कार्यक्रम में पटवा समाज की ओर से मुख्य अतिथि को चांदी का मुकुट पहना करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न जनपद से आए पटवा समाज के लोगों ने मंत्री जी को 51 किलो की माला फूल और अंगवस्थित देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवं देववंशी ,राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद पटवा ,मंत्री डॉक्टर सागर पटवा विजय पटवा ,जंत्री प्रसाद पटवा ,केपी पटवा, ओम जी पटवा ,अखिलेश पटवा, सुरेंद्र पटवा, विनोद पटवा ,बबलू पटवा, स्वतंत्र देवल पटवा सहित अन्य हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post