एस०आर० ग्लोबल स्कूल - समर कैंप - चौथा दिन

 ...
संवाददाता। लखनऊ 
एस आर ग्लोबल स्कूल बक्शी का तालाब में आयोजित समर कैंप का चौथा दिन थाI इस समर कैंप में आज सदस्य विधान परिषद् पवन सिंह चौहान चेयरमैन एस आर ग्रुप नें होने वाले विभिन्न क्रिया-कलापों में जाकर छात्रों से संवाद स्थापित किया उनके द्वारा बनाई गई वस्तुओं का अवलोकन किया, संगीत कक्ष में जाकर छात्र – छात्राओं की प्रतिभा देखी तथा सीखने के उनके लगन की प्रशंसा कीI फील्ड पर जाकर विभिन्न खेल कूद शिविरों में कठिन परिश्रम करते हुए बच्चों के उत्साह की सराहना कीI एवं उन्हें तन्मयता से सीखने के लिए प्रेरित कियाI छात्र छात्राओं को उद्बोधित करते हुए उन्होंनें कहा कि ये सारे क्रियाकलाप बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में बड़ा योगदान करते हैं I पूरे परिभ्रमण के दौरान उनके साथ श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्या, सुश्री रितम्भरा तिवारी चेयरमैन महोदय के साथ रहे तथा हर स्थल पर सम्बंधित शिक्षकों का, जो छात्र छात्राओं को विभिन्न विद्याओं को सिखा रहे थे, उनका परिचय करवायाI

Post a Comment

Previous Post Next Post