प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र अलीगंज लखनऊ में मनाया गया दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

...
संवाददाता। लखनऊ 
 प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, अलीगंज में आज प्रातः 6 बजे आयुष मंत्रालय की थीम "योग - स्वयं एवं समाज के लिए" के अंतर्गत दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर निदेशक (प्रशि0/शिशिक्षु) मानपाल सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज में योग की आवश्यकता पर जोर दिया। सत्यकांत, संयुक्त निदेशक (एस0सी0वी0टी0) और निदेशक (प्राविधिक) डी०केo सिंह भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस आयोजन में प्रतिभागियों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया और योग के लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था, जिससे समाज में योग के प्रति जागरूकता बढ़ सके।

इस सफल आयोजन के लिए संस्थान के सभी सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी और समर्थन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। योग दिवस के इस अवसर पर सभी ने नियमित रूप से योग करने का संकल्प लिया और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का वादा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post