एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यूपी टिम्बर एसोसिएशन ने किया पौधा रोपण


-प्रदेश के हर जिले में टिम्बर व्यापारियों ने किया पौधा रोपण
संवाददाता। लखनऊ 
उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री व वन मंत्री की अपील पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में दर्जनों जिलों में पौधा रोपण अभियान चलाया। प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि संगठन से जुड़े तमाम टिम्बर व्यापारियों द्वारा अपने अपने जिले में मिला कर सम्पूर्ण प्रदेश में तकरीबन 1100 पौधे लगाए गए इसी कड़ी में आज संगठन के प्रदेश कार्यालय ऐशबाग के पास स्थित पार्क में नगर निगम लखनऊ के उपाध्यक्ष व बशीरतगंज वार्ड के पार्षद गिरीश गुप्ता जी व ऐशबाग वार्ड के पूर्व पार्षद साकेत शर्मा जी द्वारा पौधा रोपण किया गया इस मौके पर उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी,विधिक सलाहकार अशीष त्रिवेदी, संरक्षक अख्तर खान, सौरभ गुप्ता, रूप कुमार,धीरज त्रिवेदी,एजाज खान,वसीम अहमद,अंशुल त्रिवेदी,विवेक पांडे सहित बड़ी संख्या में टिम्बर व्यापारी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें। मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन से जुड़े लखनऊ सहित मेरठ,अमरोहा,अयोध्या,उन्नाव,सुल्तानपुर,अंबेडकरनगर,हरदोई,गाजीपुर,बाराबंकी,मुरादाबाद,बिजनौर,रामपुर,सीतापुर,लखीमपुर,कुशीनगर सहित दर्जनों जिलों के पुश्तैनी टिंबर व्यापारियों ने पौधा रोपण अभियान में हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post