झाँसी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने किया पौधरोपण

...
संवाददाता 
लखनऊ/झाँसी: प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने शनिवार को झाँसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाभियान "एक पेड़ मां के नाम" जन अभियान 2024 के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, प्रभारी मंत्री के रूप में रजनी तिवारी ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। रजनी तिवारी ने कहा, "यह महाभियान पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। हम सबको इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।" उन्होंने स्थानीय नागरिकों, छात्रों और सामाजिक संगठनों से भी अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post