...
संवाददाता।
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नागरिकों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की है। इसी उद्देश्य से गोमतीनगर विवेक खण्ड 3&4 जनकल्याण समिति के सचिव रूप कुमार शर्मा व अध्यक्ष इं वी के मिश्र ने निवासियों से अपील की कि नागरिक अपने-अपने घरों पर झण्डा अवश्य फहराएं तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं। समिति के द्वारा झण्डों का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में अमरेन्द्र राय, अंशू दीक्षित व अन्य के सहयोग से प्राप्त झण्डों का वितरण आज भी किया गया। रूप कुमार शर्मा, अमरेन्द्र राय, अंशू दीक्षित, कुणाल, वी के सिंह व अन्य लोगों ने विवेक खण्ड 3, गोमतीनगर में झण्डे बांटे।
0 Comments