...
संवाददाता।
-आल इण्डिया डिप्लोमा फेडरेशन हर राज्य से ले रहा जानकारी
लखनऊ। आल इण्डिया फेडरेशन डिप्लोमा इंजीनियर्स नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव इं. एम.एम. राजवोंगसी ने डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया। उन्होने बताया कि आल इण्डिया फेडरेशन आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स देश के चार लाख डिप्लोमा इंजीनियर्स के संवर्गीय उत्थान के लिए सतत् प्रयत्नशील है। अब तक डिप्लोमा इंजीनियर्स के हित में फेडरेशन द्वारा कराये गए कार्याे की जानकारी दी। उन्होने कहा कि फेडरेशन पुरानी पेंशन बहाली, जूनियर इंजीनियर्स की वेतन विसंगति, राष्ट्रीय तकनीकी आयोग के गठन, एक पद एक वेतनमान इत्यादि मांगो को बहुत ही सक्रियता एवं मजबूती के साथ केन्द्र सरकार के समक्ष रख रहा है। केन्द्र द्वारा घोषित आठवे वेतन आयोग के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन कर लिया गया है। जो प्रतिवेदन तैयार कर फेडरेशन को उपलब्ध करायेगा। फेडरेशन इस प्रतिवेदन मे पूरे भारतवर्ष के डिप्लोमा इंजीनियर्स के संवर्गीय वेतन संरचना का मसौदा आठवे वेतन आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए फेडरेशन लगातार बैठक कर रहा है इन बैठकों में अब तक निकले निष्कर्ष के आधार पर एक राष्ट्रीय स्तर के आन्दोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है।
इस बैठक में अपने विचार रखते हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण के अध्यक्ष एवं आल इण्डिया फेडरेशन डिप्लोमा इंजीनियर्स के उपाध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी ने कहा कि फेडरेशन पुरानी पेंशन बहाली एवं आठवे वेतन आयोग में डिप्लोमा इंजीनियर्स का वेतनमान 4800 ग्रेडपे रखे जाने के लिए पूर्ण संघर्ष करेगा। बैठक की अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार एवं संचालन इं. राजर्षि त्रिपाठी ने किया। बैठक में उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं. एच. एन. मिश्रा, प्रान्तीय महामंत्री इं. नितेन्द्र श्रीवास्तव, चेयरमैन संघर्ष समिति इं. एस.के. त्रिपाठी, संगठन सचिव इं. बी.एन. उपाध्याय, ग्रामीण डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष इं.बी.के.तिवारी, महासचिव आर.पी. सोनकर, क्षेत्रीय अध्यक्ष मिर्जापुर इं. सुनील कुमार पाण्डेय, ने अपने विचार रखे। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री मध्यक्षेत्र इं. विनोद कुमार गौतम, मंत्री पेंशन इं.ओ.पी.यादव, मंत्री प्रोन्नत इं. भवानी शंकर, जनपद सचिव बाराबंकी इं. माता प्रसाद यादव, इं. पवन तिवारी सहित सैकड़ों जूनियर इंजीनियर्स मौजूद रहे।
0 Comments