इसरे लखनऊ सब चैप्टर के तत्वाधान में पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन हुआ

...
संवाददाता। 
लखनऊ। आज होटल क्लार्क्स अवध में इसरे लखनऊ सब चैप्टर के तत्वाधान में पर्यावरण एवं ऊर्जा
संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के अनेक पद पर आसीन सदस्यों के साथ शहर के तमाम गणमान्य वास्तुविद एवं अभियंता सम्मिलित हुए।
उक्त आयोजन में पर्यावरण के दुष्प्रभाव एवं आम जन मानस के कल्याण हेतु इस सम सामयिक विषय पर चर्चा हुई। इसी क्रम में सभी ने ऊर्जा संरक्षण एवं प्रदूषण के विभिन्न माध्यमों के प्रति जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया। उक्त सेमिनार में संस्था की और से इसरे दिल्ली से पधारे श्री वलीउल्ला सिद्दीकी के साथ इसरे लखनऊ के पदाधिकारियों सर्व श्री हरीश साहनी, शरद श्रीवास्त, संदीप सक्सेना, मनोज नित वाल, सुशांत अवस्थी एवं आलोक चौधरी आदि ने कार्यक्रम का संचालन किया।
परिचर्चा में भाग लेने के लिए नामचीन वास्तुविद एवं अभियंता
समीर गुप्ता, वंदना सहगल,अशोक कुमार, आशीष श्रीवास्तव, आबिद हुसैन, आशीष जैन, फरहीन बानो, रवि शंकर सिंह एवं समीर श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post