Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अरजन देव जी महाराज का 470 वाँ पवन शहीदी दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय 22 व 23 मई को बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला में मनाया जा रहा है

 लखनऊ /संवाददाता

......................................................................

  शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरू अरजन देव जी महाराज का417वाँ पावन शहीदी दिवस मनाये के सम्बन्ध में।
  जैसा कि आपको ज्ञात है कि श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के सम्पादक, बाणी के बोहिथ, शहीदों के सरताज सिखों के पांचवें गुरू साहिब श्री गुरू अरजन देव जी महाराज का 417वाँ पावन शहीदी दिवस दिनांक 22 एवं 23 मई 2023 को बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज दिनांक 22 मई 2023 को सायं  श्री रहिरास साहिब के पाठ से दीवान आरम्भ हुआ उसके उपरान्त रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने कीर्तन गायन एवं नाम सिमरन द्वारा संगत को निहाल किया 
 विशेष रुप से पधारे पंथ प्रसिद्ध प्रचारक ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने श्री गुरू अरजन देव जी की जीवन एवं शहादत पर गुरमति विचार व्यक्त किये। रागी जत्था बीबी प्रभजोत कौर जी बटाला वालों ने “उनां नूँ सभ जगतु करे नमसकार“ शबद कीर्तन गायन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। मंच का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया।लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं श्री गुरू सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिन्डोला, लखनऊ के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने बताया कि दिनांक 23 मई 2023 को प्रातः 5.00 बजे से 3.00 बजे तक पावन शहीदी दिवस पर दीवान सजेगा। दोपहर 12.00 बजे से गुरु का लंगर वितरित किया जायेगा।   
(जसबीर सिंह)
मीडिया मैनेजर

Post a Comment

0 Comments