No title

संवाददाता । लखनऊ 

 17 जून 2024 दिन सोमवार को 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ द्वारा ग्रुप हैडक्वाटर एनसीसी लखनऊ के तत्वाधान में कमान अधिकारी कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी के आह्वान पर 15 से 21 जून 2024 तक मनाए जाने वाले योग सप्ताह के तीसरे दिन बटालियन के प्रत्येक कैडेट ने अपने अपने कालोनी मे योग संगोष्ठी आयोजित की और लोगों को योग के लाभ, आसन, प्राणायाम आदि की जानकारी दी। लोगों को अनुलोम-विलोम , प्राणायाम ,भ्रामरी आदि का अभ्यास कराया। 

संगोष्ठी में सबसे ज्यादा सहभागिता बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों की रही।

कमान अधिकारी ने कैडेट्स के प्रयास की भूरी- भूरी प्रशंसा की।

उक्त जानकारी बटालियन के सूबेदार मेजर ओमप्रकाश ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post