Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईपीएस- 95 पेंशनरों ने कर्नाटक के नतीजों से केंद्र सरकार को सचेत हो जाने को कहा

 लखनऊ।। संवाददाता
..................................................
ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति  की प्रांतीय सभा आज अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव   की अध्यक्षता में चारबाग बस स्टेशन पर संपन्न हुईI जिसमें केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन में वृद्धि किए जाने , कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने  और उच्च पेंशन के लिए आ रही परेशानियों  को दूर करने की मांग को लेकर वित्त मंत्रालय, श्रम मंत्रालय और ईपीएफओ से मीटिंग बार-बार कराए जाने के बावजूद अभी तक कोई सार्थक परिणाम न निकलने से पेंशनरों ने आक्रोश व्यक्त किया I संसद की स्टैंडिंग कमिटी में न्यूनतम पेंशन  ₹7500 महीना व डी ए करने का जो प्रस्ताव समिति द्वारा रखा गया है उसको लागू कराने के लिए प्रदेश में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का घेराव कर ज्ञापन  देने का निर्णय लिया गया I लखनऊ में आगामी माह में विशाल प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा जिसमें अनेक राष्ट्रीय और विभिन्न प्रांतों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे जोकि केंद्र सरकार पर शीघ्र से शीघ्र न्यूनतम पेंशन बढ़ोत्तरी का फार्मूला लागू करने का दवाब बनायेंगेI सभा में वक्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पेंशनरों के प्रति सरकार के अमानवीय दृष्टिकोण के कारण ही कर्नाटक के 16 लाख ईपीएस-95 पेंशनरों ने अपना विरोध जताया क्योंकि पिछले कई माह से कर्नाटक के पेंशनर हर सांसद और मंत्री से गुहार लगा रहे थे पर उनकी अनसुनी की जा रही थी I कर्नाटक चुनाव के नतीजे से केंद्र सरकार को अभी भी सचेत हो जाना चाहिए वरना इसका दुष्परिणाम कुछ राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में  भी दिखाई पड़ेगा I
 सभा को सर्वश्री के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव, सी बी  सिंह  कार्यकारी अध्यक्ष,  आर एस नागर प्रांतीय महामंत्री, राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक, अवनी राय, पीके श्रीवास्तव, चंद्रशेखर पाठक, राजेश तिवारी, दिलीप पांडे, आरएन द्विवेदी, ओम प्रकाश शर्मा, उमाकांत सिंह, बीपी मिश्रा, विवेकानंद तिवारी, हनुमान सहाय, डी के कुशवाहा , सुभाष चौबे, आरसी मिश्रा, आरपी सिंह, नासिर खान,ओंकार तिवारी, पी सी  मिश्र,आर पी  सिंह ,रघुनन्दन सिंह, श्रीमती गीता वर्मा, सुनीता सोनकर एवं लक्ष्मी कुरील  आदि  ने संबोधित किया I सभा स्थल पर आवश्यक वस्तु निगम महा समिति द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमें समस्त आगंतुकों को प्रसाद वितरित किया गया I
-राजीव भटनागर 
मुख्य समन्वयक

Post a Comment

0 Comments