पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली पर कार्यक्रम

 लखनऊ।। संवाददाता 

.................................................

उन्नाव । मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली पर कार्यक्रम-  वन विभाग उन्नाव अंतर्गत बांगरमऊ रेंज द्वारा दिनांक 24 .5.2023 को भारत सरकार की योजना मिशन लाइव के अंतर्गत ग्राम पट्टी उस्मानपुर मजरा जुल्फिकारपुर स्थित गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियारजी द्वारा एक पीपल का वृक्ष रोपित कर शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात प्रांगण में स्थित तालाब की सफाई क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं वन कर्मियों द्वारा किया गया।क्षेत्रीय वन अधिकारी बांगरमऊ श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों को लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई ,क्षेत्रीय विधायक द्वारा उपस्थित लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव व पर्यावरण के अनुकूल आदतों एवं व्यवहारों के महत्व के विषय में शपथ दिलाई।कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्राम प्रधान सोनू शुक्ला व मंदिर संरक्षक  हरिशंकर द्विवेदी पूर्व ग्राम प्रधान  भगवान शंकर द्विवेदी एवं वन दरोगा अवधेश अवस्थी , पप्पू सिंह यादव , लोरिक यादव ,समसुद्दीन मंसूरी व उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजीव कुमार  आदि वन कर्मी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post