लखनऊ ।। संवाददाता
..............................................................
लखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अनुपम मित्तल ने बताया कि इस भंडारे की यह विशेषता है कि हर घंटे बदलते हुए मेन्यू कार्ड के नए-नए व्यंजन का भगवान को भोग लगा हुआ प्रसाद भक्तगणों में वितरित किया गया। भक्तों को नई-नई चीजों का स्वाद चखने का भी सुवसर प्राप्त हुआ। कवन सो काज कठिन जग माही, जो नही होय तात तुम्ह पाही की चौपाई, शंकर समन केसरीनंदन का सुन्दरकांड व पूजा अर्चना के पश्चात मारुति नंदन की जयकारों के बीच विशाल भंडारे का शुभारंभ फलों के वितरण से किया गया। इसके पश्चात सुहाल मटर, छोला तंदूरी कुलचे, दिल्ली वाले पनीर भटूरा चने वाले छोले के साथ तथा बच्चों की खास पंसद को ध्यान में रखते हुए तीन तरह की मैगी, बाटी चोखा भी परोसा गया। दोपहर में भक्तों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए बर्फ के गोले, फालूदा, रबड़ी चुस्की, चरखी वाली फलों को कुल्फी का आनंद भक्तगण उठा रहे थे। बच्चों व बड़ों की चहेती मुंह से धुआं निकालने वाली डेनॉसर आइटम भंडारे का खास आकर्षण केंद्र रही जिसका स्वाद लेने के लिए भक्तगणों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी। शाम होते ही भंडारे का मेन्यू कार्ड फिर बदला और नए-नए चीजों को पेश किया गया इस बार इसमें शामिल था डोनट्स, केक के साथ ही मिल्क पुडिंग वाली मिठाई, पांच तरह के फलों का फ्रूट चाट ने भी खाने वालों के स्वाद को दोगुना बढ़ा दिया। सभी भक्तों ने नए-नए व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
निवेदक
अनुपम मित्तल
0 Comments