लखनऊ।। संवाददाता
........................................................
कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज में मुख्य अतिथि राजा आनन्द सिंह, (अध्यक्ष ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन) के कर कमलों द्वारा ‘मोना सिली पुस्तकालय एवं एक्टीविटी सेन्टर’ का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजा आनन्द सिंह, कुँ0 मनीषवर्धन सिंह व राय स्वरेश्वर बली के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके हुआ।
इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य कुँ0 विनय कुमार सिंह, चौधरी मो0 नसीब, राजा वीरेन्द्र सिंह परमार, राजा अनिल प्रताप सिंह, सेठ शैलेन्द्र नाथ टण्डन, विवेक सेठ, राय स्वरेश्वर बली, कुँ0 ध्यानपाल सिंह व वासुधेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ0 डी0के0एस0 चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य, यू0पी0 बोर्ड शाखा, अनुपमा सिंह, प्रधानाचार्या यू0पी0 बोर्ड शाखा व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
गणपति वन्दना एवं सरस्वती वन्दना के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं पुष्पगुच्छ प्रदान किये गये। छात्राओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गयी। इस स्वर्णिम अवसर पर पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया जो मोना सिली (1964-1979) के जूनियर स्कूल में हेड मिस्ट्रेस के पद पर रहने की याद में बनाया गया। वह अपने कड़े अनुशासन एवं कार्य सिद्धि की पूर्णता के लिए प्रसिद्ध थीं। प्रांगण में एक्टीविटी सेन्टर के अन्तर्गत शतरंज, कैरम, टेबिल-टेनिस, क्ले मॉडलिंग, नृत्य, म्यूजिक रूम व मार्शल आर्ट की टेनिंग के लिए कक्षाएं तैयार की गयीं। छात्रों में इन सभी गुणों का विकास करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रधानाचार्य अनूप राज ने एक्टीविटी के महत्व को सभी अतिथियों व छात्र छात्राओं को अवगत कराया एवं इस पुस्तकालय के उपयोग के बारे में भी बताया।
भूतपूर्व हिन्दी अध्यापिका नमिता वैश्य के समर्पित सेवा के लिए सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में डॉ0 संगीता चौहान, हेडमिस्ट्रेस ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
(अनूप राज)
प्रधानाचार्य
0 Comments