स्टडी हॉल स्कूल ने किया धूमधाम से दीक्षांत समारोह का आयोजन

...
संवाददाता।
लखनऊ। स्टडी हॉल स्कूल, गोमती नगर में शनिवार को 2024–25 बैच के बच्चों का दीक्षांत समारोह, संत गाडगे ऑडिटोरियम में हुआ। CBSE बोर्ड एग्ज़ाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले 140 से ज़्यादा बच्चों को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर बच्चों के पैरेंट्स, टीचर्स, स्कूल की फाउंडर और चीफ़ गेस्ट ज्ञान पांडे (मशहूर कॉर्पोरेट ट्रेनर) मौजूद थे। एक छोटा-सा कल्चरल प्रोग्राम भी हुआ, जिसने जश्न का माहौल और खास बना दिया।
बच्चे को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। स्कूल टॉपर विष्णुप्रिया ने कहा, “मेरे टीचर्स ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि स्कूल खत्म हो गया। स्टडी हॉल हमेशा घर जैसा लगा है और यहां की सीख हमारे साथ हमेशा रहेगी।”
मुख्य अतिथि मिस्टर पांडे ने कहा, “आज पैरेंट्स के चेहरों की खुशी ये दिखा रही है कि अच्छी पढ़ाई कितना कुछ बदल सकती है। मैं स्टडी हॉल के सभी टीचर्स को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं।”
स्टडी हॉल में पढ़ाई को मज़ेदार और बच्चों की ज़रूरत के हिसाब से बनाया जाता है, जिससे वो न सिर्फ अच्छे नंबर लाते हैं, बल्कि अच्छे इंसान भी बनते हैं। शेफ (SHEF) की फाउंडर डॉ. उर्वशी साहनी ने कहा, “हम मानते हैं कि अच्छी पढाई और खेल कूद,  एक्स्ट्राकरिकुलर दोनों साथ चलें तो बच्चों में असली निखार आता है। जब बच्चे सवाल पूछते हैं, सोचते हैं और उनके पास उनका  प्रोत्साहन एवं  सहयोग देने वाले टीचर्स होते हैं, तो वे सिर्फ अच्छे नंबर नहीं लाते, बल्कि अच्छे इंसान भी बनते हैं। यही तो एजुकेशन का असली मतलब है, और यही हम स्टडी हॉल में पिछले 40 वर्षों से देते आ रहे हैं।”
प्रोग्राम में स्टडी हॉल के बच्चों ने गानों और डांस परफॉर्मेंस से भी सबका दिल जीत लिया। प्रोग्राम का समापन प्रिंसिपल मिनाक्षी बहादुर के धन्यवाद् से हुआ। 

Post a Comment

Previous Post Next Post