लखनऊ।। संवाददाता
....................................................
व्यापारियों ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को जूते वाली गली, अमीनाबाद के व्यापारियों को गलत मूल्यांकन के भेजे जा रहे बिल की शिकायत की
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया
11 मई, गुरुवार "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, जूते वाली गली" का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को लालबाग नगर निगम कार्यालय में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह से मिला तथा उनसे जूते वाली गली अमीनाबाद के व्यापारियों को गलत मूल्यांकन के गृह कर बिल भेजें जाने की शिकायत की
जूते वाली गली के कोषाध्यक्ष मयंक टंडन, उपाध्यक्ष मोहम्मद गयास, सदस्य सौरभ टंडन ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को बताया जूते वाली गली, अमीनाबाद मात्र 4 मीटर चौड़ी है लेकिन इसका मूल्यांकन 12 मीटर वाली सड़क के रेट से कर के बिल भेजा जा रहा है जो कि अनुचित है व्यापारियों ने लिखित रूप से ज्ञापन देते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को बताया जूते वाली गली का गृह कर का मूल्यांकन 1.75 पैसे से किया जा रहा है जबकि 12मीटर से कम चौड़ी सड़क के अंतर्गत आने के कारण इसका मूल्यांकन 1/ रुपए से होना चाहिए जो कि नगर निगम की नियमावली में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है आसपास की अन्य गलियों का मूल्यांकन एक रुपए से ही हो रहा है व्यापारियों ने कहा गलत मूल्यांकन के बिल के कारण पिछले लंबे समय से व्यापारियों एवं नागरिकों को 75 पैसे की चपत लग रही है तथा क्षेत्रफल के हिसाब से सभी का नुकसान हो रहा है व्यापारियों ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से समस्या का समाधान किए जाने तथा सिस्टम में सही रेट की फीडिंग किए जाने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने व्यापारियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए
0 Comments