Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एनबीएफजीआर और उ. प्र.राज्य मत्स्य विभाग मिलकर करेंगे यूपी की नदियों में प्रदेश की राजकीय मछली चीताला की रेनचिंग

 लखनऊ/संवाददाता
............................................................

उ.प्र. राज्य के मत्स्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे, आईएएस, विभाग के निदेशक  प्रशांत शर्मा, आईएएस  के साथ बुधवार को आईसीएआर-नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज (एनबीएफजीआर) के दौरे पर आयेI उन्होंने संस्थान में विशालकाय राष्ट्रीय मत्स्य संग्रहालय और रिपॉजिटरी का दौरा किया और कहा कि देश में मछलियों की विविधता का ज्ञान प्राप्त करने का यह रोचक व महत्त्वपूर्ण केंद्र हैI उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहने वाली नदियों में उ.प्र. राज्य की राजकीय मछली चीताला जो कि  संरक्षण की दृष्टि से एक लुप्तप्राय प्रजाति की श्रेणी में  पहुंच चुकी है और जिसके संरक्षण कार्यों की योजना प्रक्रिया में है, की रेनचिंग प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। डॉ दुबे व प्रशांत शर्मा ने राज्य में मत्स्य उत्पादन बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा करने और उपाय तलाशने के लिए आईसीएआर-एनबीएफजीआर, के निदेशक डॉ. यूके सरकार के साथ बैठक की।

 डॉ दुबे ने एनबीएफजीआर मत्स्य बीज केंद्र से प्राथमिकता वाली मछली प्रजातियों के उन्नत मत्स्य बीजों की आपूर्ति में संस्थान की मदद मांगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मत्स्य संसाधनों के संरक्षण, विकास और प्रबंधन पर सहयोगी कार्य योजना पर भी चर्चा की।

Post a Comment

0 Comments