Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में साइबर सुरक्षा एवं निदान विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 लखनऊ/ संवाददाता

.................................................................

श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में दिनाँक 27/05/2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना और मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन (SIFPSA) और YCC के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन  किया गया , जिसका विषय "साइबर सुरक्षा एवं निदान" रहा। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता  Dr. Aravind Chaturvedi, IPS, SP Vigilance, Lucknow, UP और श्रीमती नीलम राणा(निरीक्षक 1090 UP) व श्रीमती सपना सिंह सहायिका(1090 U.P) थे।

इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को साइबर जगत में होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करना था। इस संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय की दैनिक प्रार्थना " देहि शिवा वर मोहे ..." तत्पश्चात डा अरविंद चतुर्वेदी जी, श्रीमती नीलम राणा जी, श्रीमती सपना सिंह जी, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग, उप प्राचार्या डा कुमुद पाण्डेय  व NSS के महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा दीपप्रज्वलन करके के किया गया। महोदया डा सुरभि जी गर्ग जी  ने सभी अतिथियों  का स्वागत प्रकृति का प्रतीक एक पौधा देकर कर किया तथा अपने आशीष वचन द्वारा छात्राओं को अनुग्रहित किया।


मुख्य वक्ता ने छात्राओं को PPT, वीडियो एवं नेट द्वारा जीवंत उदाहरण के माध्यम से विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की धोखाधड़ी जैसे धारा 66A,  Phishing, Vishing, Pharming, Spoofing, Cyber Bullying Stalking, Cyber Defamation, Nigerian Fraud, Social Engineering, Stegno Graphy शोल्डर सर्चिंग, प्रीमियम नंबर कॉलिंग, रिक्रूटमेंट, ओलेक्स फ्रॉड, CERT- IN, DAM software आदि के बारे में जानकारी दी और उनसे बचने के उपाय बताए। उन्होंने महिलाओं के उत्पीडन के लिए 1090, प्रोक्टो एक्ट, कानूनी धाराएं 294 से 376 के बारे में छात्राओं को अवगत कराया और यह परामर्श दिया कि साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए 1930 हेल्प लाइन नंबर, यूपीकॉप, 112 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते है। इस कार्यक्रम के द्वारा वक्ताओं ने संगोष्ठी के विषय के मुख्य मुद्दों की गंभीरता पर छात्राओं की भूमिका और सहयोग हेतु उनका उत्साह वर्धन किया। तथा आश्वासन मांगा और  मुट्ठी बंद करवाकर  "चुप्पी तोड़ो मुंह से बोलो" स्लोगन बुलवाया। डा रंजीत कौर (प्रवक्ता अर्थशास्त्र विभाग NSS कार्यक्रम अधिकारी) ने इस संगोष्ठी का संचालन किया। सम्पूर्ण संगोष्ठी महाविद्यालय की प्राचार्या डा सुरभि जी गर्ग के निर्देशन में NSS के कार्यक्रम अधिकारी डा पूजा सिंह, डा रंजीत कौर, डा दिव्या प्रजापति एवम डा कीर्ति पटेल द्वारा संभव हुआ। संगोष्ठी में महाविद्यालय की लगभग 250 छात्राओं ने प्रतिभागिता की।  इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी से महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं और छात्राएं  लाभान्वित हुई।

भवदीया
डा सुरभि जी गर्ग
 प्राचार्या

Post a Comment

0 Comments