Skip to main content

"सभ्य समाज के निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है

 लखनऊ।। संवाददाता
.................................................................
                                                                    
सभ्य समाज के निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और हमें सदैव उनका ऋणी रहना चाहिए।" यह उद्गार सारस्वत संजीवनी परिवार द्वारा गोमतीनगर स्थित उर्दू अकादमी ऑडिटोरियम में आयोजित सारस्वत संजीवनी के त्रयोदश संस्करण के विमोचन एवं लोकार्पण, मिलनोत्सव तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रबंध सम्पादक मन मोहन कुमार शर्मा ने अपने रिकॉर्डेड मेसेज में व्यक्त किए।
                                                                     
मुख्य अतिथि अनिल सारस्वत, कार्यक्रम अध्यक्ष गिरीश सारस्वत, स्वागताध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सारस्वत, तथा सभापति प्रताप भान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम डांसेशन स्टूडियो के रावेन्द्र रावत ने गणेश वन्दना एवं प्रिया सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तदुपरान्त सारस्वत समाज की अनन्य वार्षिक पत्रिका "सारस्वत संजीवनी" के त्रयोदश संस्करण का विमोचन एवं लोकार्पण किया गया।
सारस्वत संजीवनी परिवार द्वारा सारस्वत समाज की विभूतियों को सम्मानित किया गया। स्व० के० पी० सारस्वत तथा स्व० रजनी कान्त मुदगल को मरणोपरांत "सारस्वत कुल रत्न" से सम्मानित किया गया। उनके परिजनों ने अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा "सारस्वत कुल रत्न" सम्मान ग्रहण किया। यज्ञदेव पण्डित, राम किशोर जैतली तथा उर्मिला कपूरिया को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा "सारस्वत रत्न" से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि अनिल सारस्वत ने गरीब सारस्वत ब्राह्मण परिवार के बच्चों के शैक्षिक उत्थान पर चर्चा की। कार्यक्रम अध्यक्ष गिरीश सारस्वत ने सारस्वत ब्राह्मणों के एका पर जोर देकर  सामाजिक राजनैतिक शक्ति बनने पर जोर दिया। स्वागताध्यक्ष डॉ. सुनील सारस्वत ने ज्ञानमयी शिक्षा की निरंतरता को महत्वपूर्ण बताया। सभापति प्रताप भान ने आह्वान किया कि समय की बदलती विचार धारा के साथ सारस्वत ब्राह्मणों को अपने समाज की मजबूत जड़ पर पकड़ बनाए रखनी होगी। आचार्य सुरेंद्र पाठक ने वैदिक ऋचाओं का पाठ कर उसकी उपयोगिता को बताया। संजय सारस्वत ने सारस्वत समाज के हित में कार्य करने हेतु आश्वासन दिया।

सारस्वत संजीवनी परिवार के संयोजक एवं मीडिया प्रभारी रूप कुमार शर्मा ने बताया कि सारस्वत संजीवनी पत्रिका संग्रहणीय होती है जिसमें साहित्य, धर्म से सम्बन्धित जानकारी कविता, कहानी, लेख, तिथि-पर्व-विवर्णिका, सारस्वत समाज की विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान पाने वाली प्रतिभाओं की सूची, सारस्वत संजीवनी परिवार के सदस्यों के विवरण के साथ विवाह योग्य लड़के-लड़कियों का विवरण सम्माहित होता है। इस अवसर पर डांसेशन स्टूडियो की डायरेक्टर सरिता अरविन्द त्रिपाठी एवं अभिषेक रावत के निर्देशन में रावेन्द्र रावत, भूमि चौहान, प्रिया सिंह खुशी यादव, अनीता चन्द्रा, खुशी सरोज ने अपने भक्ति एवं देशप्रेम से ओतप्रोत नृत्यों से दर्शकों का मनमोह लिया। प्रसिद्ध कलाकार रवि सारस्वत ने अपने भजन व नृत्य से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। सतीश शर्मा ने भगवान परशुराम पर कविता प्रस्तुत की तथा अर्थ शर्मा ने "बम भोले बम..." गाया।
इस अवसर पर अलीगढ़ के ब्यूरो प्रमुख प्रवीण कुमार सारस्वत, डॉ. कुलदीप सारस्वत, राकेश जैतली, रूप कुमार शर्मा, लुकेश बिहारी शर्मा, सुरेन्द्र कुमार जैतली, रवि सारस्वत, सतीश शर्मा, गोविंद कपूरिया, दिलीप शर्मा, कूमकुम जैतली, रेखा शर्मा, किरन जैतली, सोनाक्षी शर्मा, अनन्या शर्मा सहित सारस्वत समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रधान सम्पादक राकेश जैतली ने कुशलतापूर्वक मंच का संचालन किया तथा मंच पर सोनाक्षी शर्मा, अनन्या शर्मा, रवि सारस्वत ने सहयोगियों की भूमिका निभाई। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक रूप कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों एवं सारस्वत समाज के नागरिकों को धन्यवाद दिया सुरुचिपूर्ण भोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

रूप कुमार शर्मा
संयोजक एवं मीडिया प्रभारी 
सारस्वत संजीवनी परिवार, लखनऊ

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।