यादव महासभा के संगठन के पूरे हुए 100 साल रवीन्द्रालय लखनऊ में मनाया गया शताब्दी समारोह ...

 लखनऊ/संवाददाता 




अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के संगठन के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह लखनऊ चारबाग में रविंद्रालय हाल में मनाया गया मुख्य अतिथि माननीय  शिवपाल सिंह यादव जी (राष्ट्रीय महासचिव सपा-पूर्व मंत्री उ प्र सरकार) व संगठन के संरक्षक परम् श्रृद्धेय आदरणीय उदयप्रताप सिंह यादव (गुरु जी) मौजूद रहे। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के यशस्वी जिला अध्यक्ष  देवराज यादव जी ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय जननायक सिंह यादवजी ने किया व प्रदेश के मुखिया माननीय कप्तान सिंह यादव जी (प्रदेश अध्यक्ष) ने कहा कि हम संगठन को मजबूत करने के साथ ही अहीर रेजीमेंट हक है हमारा- यदि यह हक में नहीं मिलता तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। जिला अध्यक्ष बांदा देवराज यादव ने मंचाशीन अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजक टीम को धन्यवाद दिया और सम्बोधन में कहा कि हमारा हक हमें नहीं मिलता तो गांव-गांव लेकर पूरे प्रदेश में अपने वीर शहीदों की मिट्टी से भरे कलश यात्रा निकाली जाएगी । इस मौके पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। शोशल मीडिया प्रभारी सामवेद यादव ने मीडिया कवरेज किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post