लखनऊ /संवाददाता
लखनऊ, 26 जून। हायर पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आ रहीं अनेकों समस्याओ को दूर करने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा ईपीएफओ के अधिकारियों से कई बार मिलकर सुझाव दिए परन्तु कोई सुधार न करने के कारण बहुत लोग आवेदन नहीं कर पाए हैं। समिति का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में दिल्ली में केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त नीलम शमी राव, अतिरिक्त आयुक्त (पेंशन) अनिमेष मिश्रा व अतिरिक्त आयुक्त ( मुख्यालय) के एल तनेजा से मिला और नाम में अन्तर, विधवा/विधुर को लाभ देने, बन्द प्रतिष्ठानों के पेंशनरों के लिए कोई व्यवस्था न होना, बुक एडजस्टमेंट होना, विलंब के ब्याज आदि की समस्याओ को तत्काल हल करने के माँग की । साथ ही ऑनलाइन आवेदन से अभी बहुत पेंशनर वंचित रह जाएंगे इसलिए अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा व दिल्ली महिला मोर्चा की आशा कांबले भी शामिल थी। समिति ने ईपीएफओ की मनमानी के विरुद्ध आन्दोलन का नोटिस भी दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी और मुख्य समन्वयक राजीव भटनागर ने बताया कि ईपीएफओ द्वारा यदि पेंशनरों की समस्याओ का तत्काल निराकरण और न्यूनतम बढ़ाने व मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को पूरा नही किया गया तो देशभर में ईपीएफओ कार्यालयों का घेराव किया जायेगा।
राजीव भटनागर
मुख्य समन्वयक।
0 Comments