श्याम सुन्दर जमुनादीन इण्टर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ में नवम योग दिवस का हुआ आयोजन

 लखनऊ /संवाददाता

....................................................





श्याम सुंदर जमुनादीन इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ में नवम योग दिवस का हुआ आयोजन
 योग शिक्षक श्याम लाल के मार्गदर्शन में किया गया जिसमे प्राणायाम ,ध्यान,सूर्यनामस्कार ,और व्यायाम आसन के साथ अन्य योग क्रियाएं हुई उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र,क्षेत्रीय सभासद प्रियंका बाजपेई,विधायक प्रतिनिधि अंकुश बाजपेई , आर एस एस नगर कार्यवाह सुधीर कुमार पांडेय,विद्यालय के समस्त शिक्षक, क्षेत्र के संभ्रांति व्यक्ति, एन एस एस यूनिट के स्वयंसेवक ,और अन्य विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया योग के पश्चात जलपान सभी को जलपान भी कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post