लखनऊ/संवाददाता
............................................
राजधानी लखनऊ के दारूल सफा में लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति की बैठक हुई । जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र धनतंत्र में बदल गया है , साधारण नागरिक की कोई सुनने वाला नहीं है। प्रदेश के मुखिया योगी जी की मंशा को अधिकारी पलीता लगा रहे हैं और एक कर्मठ तथा ईमानदार शासक की छवि धूमिल कर रहे हैं। यह बात यहां दारुल सफा बी ब्लॉक के कामन हाल में आयोजित लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति उप्र की सामान्य सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव ने कही। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र सेनानी आज जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं।भले ही बढ़ती उम्र हमारी शारीरिक सक्रियता में बाधक है परंतु हमारे दिलो दिमाग में आज भी जय प्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति की अवधारणा मौजूद है। लोकतंत्र सेनानियों को अपने जीवन के इस अंतिम कालखंड में लोकतंत्र की रक्षा के लिए नयी पौध तैयार करने का काम करना होगा। हम पर देश का जो क़र्ज़ है वह इसी तरह चुकता होगा। उन्होंने सभी से समाज सेवा में समर्पित भाव से जुटने का आह्वान किया।इस मौके पर प्रदेश मंत्री इं० एस बी सिंह, संगठन मंत्री आर पी अवस्थी के अलावा रवीन्द्र प्रताप सिंह, मुस्तफा हुसैन, हरिश्चंद्र राय, हीरा लाल वार्ष्णेय, राधे राधे लाल वाजपेई, सुभाष चन्द्र उपाध्याय, रमाकांत पांडेय,ओम पाल सिंह, उमाशंकर वर्मा आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आपातकाल एक "पोलीटिकल एक्सीडेंट" था, अतः लोकतंत्र सेनानियों को उसके मुआवजे के रूप में सम्मान मिलना एक मौलिक अधिकार की तरह है। बैठक में सर्वसम्मति से भारत सरकार से मांग की गई कि पूरे देश में जीवित लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित कर एक रुपता लायी जाए। जिन प्रदेशों में राजनैतिक द्वेष वश लोकतंत्र सेनानियों की सुविधाएं छीन ली गईं हैं वहां इनको पुनः लागू किया जाए। बैठक में उप्र शासन द्वारा घोषणा के तीन वर्ष बीतने के बाद भी लोकतंत्र सेनानियों को गोल्डन कार्ड न उपलब्ध कराए जाने पर चिंता व्यक्त की गई और उसे तत्काल जारी करने की मांग की गई। इसके अलावा सभी प्रकार की रोडवेज बसों में यात्रा सुविधा की मांग की गई। बैठक में संगठन के विस्तार की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रदेश मंत्री श्री सिंह ने चर्चा को विस्तार दिया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के अलावा सभी जिलों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन संगठन मंत्री आर पी अवस्थी ने किया।
0 Comments