कटेरा -लुलु माल निर्माण लघु एवं माध्यमिक व्यापारियों का लंबित भुगतान के संबंध में हुई प्रेस वार्ता

लखनऊ/ संवाददाता
........................................................


 लखनऊ शहर में जब से लू लू माॅल का निर्माण हुआ है तब से लेकर आज तक लुलु मॉल हर बार किसी न किसी विवाद से जुड़ा है इस बार विवाद व्यापारियों से जुड़ा है जिन्होंने लूलू को खड़ा करने में अपना योगदान दिया है। लगभग ₹160000000 लुलु माल के ऊपर बकाया है जिसका व्यापारियों को  भुगतान नहीं किया गया है ।




इसलिए उन्होंने लुलु माॅल वेंडर एसोसिएशन का गठन किया है जिसको अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध किया है यह जानकारी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने दी उन्होंने कहा कि व्यापारियों को उनका भुगतान अवश्य मिलेगा इसके लिए जितनी भी लड़ाई लड़नी होगी हम लड़ेंगे उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि अगर उन्होंने अति शीघ्र इन व्यापारियों का भुगतान नहीं किया तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को सीधे इस मामले में  हस्तक्षेप करना पड़ेगा हम आपके साथ में हैं और हर कदम पर आपके सुख दुख में साथ चलेंगे। इस पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी ,लखनऊ के प्रभारी जावेद बेग युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा और कोर कमेटी के सदस्य ललित सक्सेना ,दीपेश गुप्ता ,पी0एम0 दीक्षित सहित लुलु माल वेंडर्स एसोसिएशन के प्रदुमन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post