लखनऊ /संवाददाता
....................................................................
प्रदेश सरकार निरन्तर उत्तर प्रदेश से आम निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु उठा रही है कदम आम की खरीद करने के इच्छुक ट्रेडर्स और निर्यातक आम उत्पादन किसान भाईयों से सीधे सम्पर्क कर सकते है ट्रेडर्स और निर्यातक को प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा
लखनऊ: 01 जून, 2023
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने वासी मुम्बई में उत्तर प्रदेश के आम को पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित आम प्रदर्शनी एवं मैंगों बायर सेलर मीट में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि मैंगों बायर सेलर मीट का आयोजन यूपी के आम को मुम्बई से अन्य देशों को निर्यात हेतु किया गया। इस मीट में दशहरी, चौसा, लगड़ा आदि किस्म के आम प्रदर्शित किये गये। बायर सेलर मीट में उपस्थित मुम्बई के मुख्य ट्रेडर्स तथा निर्यातकों द्वारा उत्तर प्रदेश से आम की खरीद कर निर्यात करने पर अपनी इच्छा व्यक्त की गयी।उद्यान मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत वर्ष के कुल आम उत्पादन अनुमानतः 279.25 लाख टन में से लगभग 48.07 लाख टन (लगभग 23 प्रतिशत) आम का उत्पादन होता है। प्रदेश में लखनऊ, सहारनपुर एवं मेरठ प्रमुख आम संहत क्षेत्र हैं जहाँ पर आम की प्रमुख प्रजातियों यथा- दशहरी, चौसा, लंगड़ा आदि का प्रमुखता से उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरन्तर उत्तर प्रदेश से आम निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु प्रयास कर रही है। पिछले वर्षों में उत्तर प्रदेश से सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, इंग्लैण्ड आदि को आम का निर्यात किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश के ख्याति प्राप्त आम की प्रजातियां विदेशों में तो जाएं ही साथ ही महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत के राज्यों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो।उद्यान मंत्री ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी ट्रेडर्स और निर्यातक उत्तर प्रदेश से आम की खरीद करने के इच्छुक है वह उ0प्र0 के आम उत्पादन किसान भाईयों से सीधे सम्पर्क कर सकते है और यदि उन्हें सरकार एवं विभाग के स्तर पर किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो तो उसके लिए विभागीय अधिकारी सहयोग हेतु तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि बायर सेलर मीट के माध्यम से व्यावसायिक आम की प्रजातियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उ0प्र0 सरकार आम उत्पादकों, निर्यातकों तथा किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आम उत्पादकों एवं निर्यातकों को सहूलियत मुहैया कराई जा रही है। आम के निर्यातक आम को बढ़ावा देने के लिए हाफेड योजनाबद्ध तरीके से प्रयास कर रही है। निर्यात के क्षेत्र में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।उ०प्र० राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड), लखनऊ द्वारा राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, उ०प्र० के सहयोग से मुम्बई के होटल फारच्यून में आम प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का सफल आयोजन किया गया। राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद उ०प्र० के निदेशक अंजनी कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश की मण्डियों में खरीद के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जा रहा है। लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में तथा सहारनपुर में पैक हाउस भी संचालित है जहां आम की ग्रेडिंग, पैकिंग आदि की सुविधाएं उपलब्ध है।हाफेड के प्रबन्ध निदेशक अंजनी कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि हाफेड द्वारा उत्तर प्रदेश से आम के विपणन / निर्यात के लिए लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे है जिसके लिए लगभग प्रत्येक वर्ष मुम्बई, बंगलौर एवं हैदराबाद में उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ आम की प्रदर्शनी लगाकर बड़े खरीददारों के साथ उनका व्यापारिक समन्वय कराया जा रहा है।कार्यक्रम में एपीडा के उप महाप्रबन्धक, एन०सी० लोहाटे, मुम्बई के ए०पी०एम०सी० के अधिकारी, कृषि विपणन बोर्ड के ए०जी०एम० सतीश बागमारे एवं लीडिंग एक्पोर्टर इकराम हुसैन, प्रकाश खक्कड़, नरेन्द्र भाटिया, रोशन गुप्ता, संजय पनाशरे प्रेसिडेन्ड फ्रूट एशोशिएशन, बाला साहब वाईस प्रेसिडेन्ट मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के प्रगतिशील आम उत्पादकों द्वारा अपने आम की प्रदर्शनी लगायी गयी।
0 Comments