युवा सशक्तिकरण संस्थान महिला उत्थान एवम् एसिड अटैक पीड़ितों के इलाज के लिए प्रयास रत है

 लखनऊ/ संवाददाता

...................................................




  युवा सशक्तिकरण संस्थान महिला उत्थान एवम् एसिड अटैक पीड़ितों के इलाज के लिए परामर्श पुनर्वास को लेकर प्रयासरत है l युवा उत्थान के संबंध में मौजूदा समय में संस्थान की ओर से 18 जून से राजधानी लखनऊ में 1090 चौराहे के पास जागरूकता अभियान किया जा रहा है । इसके लिए संस्थान की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम का यह प्रयास रहेगा कि सबसे पहले युवा इंप्लॉयमेंट और जॉब में अंतर को समझना होगा l संस्थान की प्रबंधन ट्रस्टी फर्जाना खान ने बताया कि युवाओं को स्किल सीख कर अगर वो पैसा कमा सकता है तो उस हुनर को सही तरीके से सीखे और उसे अपनी आजीविका बनाए और इस संबंध में हमारी संस्था युवा सशक्तिकरण संस्थान डिजिटल इंपावरमेंट प्रोग्राम शुरू करने जा रही है संस्था के टीम मैनेजर डा.आशीष ने बताया कि यह एक जाग्रत अभियान है जो युवाओं को जोड़ने का कार्य करेंगे l इस कार्यक्रम के अंतर्गत 6 महीनों का कौशल विकास कार्यक्रम मुहैया की जाएगी l चयनित छात्रों को स्टाइपेंड,कंप्लीशन सर्टिफिकेट  और उसी के साथ साथ अंत में सम्मान निधि संस्था द्वारा दी जाएगी l

Post a Comment

Previous Post Next Post