लखनऊ/संवाददाता
लखनऊ -प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मलिहाबादी आम दावते खास का सेमिनार किया गया जिसमें अलग-अलग शहरों से आए हुए लोगों ने शिरकत की इस मौके को यादगार बनाने के लिए जो गंगा जमुनी तहजीब है उसको बनाए रखने के लिए आए हुए लोगों ने मलिहाबाद आम की दावत का लुफ्त लोगों ने लिया जो कि पूरे भारत में मशहूर है यह आम हिंदू मुस्लिम भाईचारा को बनाए रखने में और भी मिठास घोलती है। आयोजक रामनाथ एडवोकेट, मोहम्मद हारून अजीज, रईस अहमद, मोहिन खान, रईद अहमद, रविंद्र कुमार सैनी, मोहम्मद फाजिल, संदीप कुमार रावत,
0 Comments