इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 312 ने मंगलवार को साइन अ लाइट एवं शेयर की थीम के साथ अपने नए सत्र का आगाज किया

 लखनऊ /संवाददाता


इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 312 ने मंगलवार को शाइन अ लाइट एवं शेयर की थीम के साथ अपने नये सत्र का आगाज किया। निराला नगर स्थित एक होटल में इंस्टालेशन सेरेमनी में नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट मालविका गुप्ता, सेकेट्री शिखा राज,वाइस प्रेसिडेंट संगीता मित्तल एवं अन्य कार्यकारणी सदस्यों का इंस्टालेशन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसोसिएशन मेम्बर डा वर्षा विनय कुमार एवं गेस्ट आफ आनर डिस्ट्रिक्ट एडीटर शिखा भार्गव उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात् अनामिका और दीप्ति ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वर्षा जी ने मालविका गुप्ता और नमी टीम का उत्साह वर्धन किया। शिखा भार्गव ने शाइन अ लाइट थीम पर प्रकाश डाला।अध्यक्षा चुने जाने पर सभी को धन्यवाद देते हुए मालविका गुप्ता ने क्लब के द्वारा किए गये सेवा कार्य एवं आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। बालिका मानवी की शिक्षा, वृद्धा को वाकिंग स्टिक, दो महीने के बच्चे को इलाज का खर्च, सिलाई मशीन और कपड़ा आदि सेवा कार्य किये गये।जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सुशीला जी ने पूछा के फूलों से अगरबत्ती बनाना सिखाया।क्लब का न्यूज बुलेटिन भी रिलीज किया गया। कार्यक्रम में अन्य क्लब के सम्मानित सदस्य एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। विपुला ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post