Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"स्पीडी पिक्सल्स: 3x3 क्यूब पज़ल (रूबिक्स क्यूब) प्रतियोगिता 2023" का आयोजन टीम PixelsForCharity (पिक्सेलफॉरचैरिटी) द्वारा किया गया।

 लखनऊ /संवाददाता

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य रूबिक्स क्यूब के माध्यम से बच्चों के मानसिक स्तर में वृद्धि करना है, और साथ ही साथ उनके रचनात्मक पहलुओं को बढ़ावा देना रहा ।प्रतियोगिता के अंतर्गत 2x2, 3x3, 4x4, 5x5 क्यूब पज़ल एवं पिरामिड क्यूब्स को सॉल्व कराया गया , जो बच्चे कम से कम समय में इन क्यूब पज़ल्स को सॉल्व करने वाले बच्चे विजेता घोषित किये गए। विजेताओं की श्रेणी में चांदनी वर्मा, हरीश वर्मा, आयुष राठौर, सक्षम वर्मा , विकास चंद्राकर , रुस्तम साहू अनुराग यादव, दुर्गेश आदि रहे। प्रतियोगिता कई वर्गों में विभाजित  की गयी  जिसमें बच्चों ने अपने - अपने स्तर पर  प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में निर्णायक के रूप में  एवं  शाजिया परवीन,  दीपक शर्मा  मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर कर्नल खान महमूद एवं बायोटेक वैज्ञानिक श्रद्धा शर्मा जी मौजूद रहीं। PixelsForCharity आयोजक टीम से मनीष शर्मा, पूर्णिमा, उषा कुमारी, शिवानी वर्मा , अभिषेक  कश्यप मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments