Skip to main content

* 40 करोड़ की लागत से कम्युनिटी कम ओल्ड ऐज केयर सेंटर व 500 और ओपन जिम जल्द होंगे जनता को समर्पित* राजनाथ सिंह

लखनऊ /संवाददाता



देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे के दौरान रविवार को निराला नगर 8 नंबर चौराहे के पास स्थित मृत्युंजय पार्क में स्थापित ओपन जिम देखने पहुंचे। पार्क पहुंचकर उन्होंने ओपन जिम में लगी मशीनों का निरीक्षण किया । अधिकारियों ने जिम में लगी मशीनों के लाभ के बारे में विस्तार से बताया।  रक्षा मंत्री ने जिम में लगी साइकिल, टाई चाई स्पाइनर,पुल चेयर पर एक्सरसाइज भी की।रक्षा मंत्री के साथ मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष  मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामअवतार कनौजिया उपस्थित रहे।इसके उपरांत रक्षा मंत्री निराला नगर आवासीय जन कल्याण समिति की बैठक में शामिल हुए।   राजनाथ सिंह ने कहा मेरी भी इच्छा थी जिम पार्क देखने के लिए ,योजना तो पहले से चल रही थी मैंने कहा था इस पर अमल करना चाहिए ‌।लखनऊ में लगभग  100 जिम पार्क बन गए हैं और लगभग 500  पार्क और ओपन जिम लगाए जाने की योजना है। उन्होंने कहा लखनऊ में मैं समय कम दे पाता हूं हमारी  सीमाएं भी हैं जिम्मेदारी भी है देश में ही नहीं एक दो महीने में विदेश में भी जाना पड़ता है। इतनी व्यस्तता होने के कारण मैंने जन कल्याण समिति के बीच जाकर बातचीत करने का मन बनाया है । जितना समय देना चाहिए उतना समय मैं दे नहीं पाता हूं लेकिन लखनऊ के विकास के लिए मैं बराबर चिंता करता रहता हूं। कल लखनऊ में 10 वे फ्लाईओवर का लोकार्पण करने जा रहा हूं। मैंने लखनऊ के लिए 19  फ्लाईओवर स्वीकृत कराए हैं।104 किलोमीटर रिंग रोड के निर्माण के बाद लखनऊ वासियों को ट्रैफिक की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी सड़क मार्ग द्वारा कोई कहीं से आएगा जिस मोहल्ले में जाना चाहेगा रिंग रोड के माध्यम से उस मोहल्ले में प्रवेश करेगा लखनऊ शहर में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।लखनऊ वासियों का सौभाग्य है जिसकी कल्पना नहीं की गई थी ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण भी लखनऊ में होगा। ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री में भारत के इंजीनियर के साथ-साथ विदेशी इंजीनियर भी काम करेंगे और यहां के लोगों को भी बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। मिसाइल ले जाने के लिए रेलवे ट्रैक का भी निर्माण होगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोग भी यहां पर आकर रहेंगे ।उन्होंने कहा लखनऊ की पांचों विधानसभाओं में बड़े कार्यक्रमों के लिए 40 करोड़ की लागत से कम्युनिटी कम ओल्ड ऐज केयर सेंटर बनाए जाएंगे।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहले भारत की बातों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जाता था, आज भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है। हमारे प्रधानमंत्री जब दूसरे देशों में जाते हैं वह आप लोगों ने टीवी पर देखा होगा कि वहां पर किस प्रकार का स्वागत उनका होता है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बॉस कहकर पुकारते हैं। सुपर पावर अमेरिका के राष्ट्रपति मोदी जी को कहते हैं कि आप ग्लोबली पावरफुल है आपका ऑटोग्राफ लेने की इच्छा हो रही है। मुस्लिम देश भी सर्वोच्च सम्मान दे रहे हैं। पपुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पैर छूने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। यह सम्मान व्यक्ति के साथ-साथ हर भारतवासी का सम्मान है।उन्होंने कहा वर्तमान समय में दुनिया भर में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।2013-2014 मैं भारत की इकोनामी साइज 11 वे स्थान पर थी। आज हम दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था में हैं ।मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि जन कल्याण समिति अध्यक्ष संजय अग्रवाल के आवास पर आयोजित बैठक में रक्षा मंत्री जी ने अपने संबोधन के  जन कल्याण समिति के लोगों से कहा कि लखनऊ में विकास से संबंधित यदि आपके कोई सुझाव हो तो आप भी अवश्य बताएं।विकास गुप्ता ने कहा सड़कों के चौड़ीकरण व पुलो के निर्माण से यातायात में बहुत लाभ हुआ है । यातायात की व्यवस्था के लिए बड़े स्कूलो में ऐसी व्यवस्था हो की स्कूल अपने कैंपस में पार्किंग की व्यवस्था करें। जिससे सड़कों पर यातायात बाधित ना हो।मनोज वर्मा जी ने कहा अवैध घुसपैठ हर शहर की समस्या है। आधार कार्ड और अन्य नागरिकता प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में और सुधार की आवश्यकता है ताकि मूल नागरिकों को ही प्रमाण पत्र जारी हो सके।मोहित सूरी ने  लखनऊ में इंडस्ट्रीलाइजेशन बढाने के लिए कहा। जिसके प्रतिउत्तर में रक्षा मंत्री जी ने लखनऊ में भूमि समस्या के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इंडस्ट्राइलाइजेशन के लिए भूमि की आवश्यकता होती है जिसकी लखनऊ में अब काफी दिक्कत है। लखनऊ में बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोले जाने के संबंध में 300 एकड़ जमीन की आवश्यकता थी परंतु उपलब्ध ना होने के कारण उसको उन्नाव में उपलब्ध कराई गई।सूरी ने स्कूटर इंडिया की जमीन के बारे में चर्चा की इस पर राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से बात करने के लिए कहा। घनश्याम अग्रवाल,इला अग्निहोत्री, प्रमोद तिवारी, मनोज वर्मा ,बीसी जैन, रेखा अग्रवाल, साजिया खान लखनऊ में हो रहे विकास कार्यों के लिए रक्षा मंत्री जी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।