लखनऊ /संवाददाता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ महानगर पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीते व हारे प्रत्याशियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि मैं यह जानने के लिए नहीं आया हूं कि आप लोगों ने कितने मत प्राप्त किए और कितने से विजय प्राप्त हुई है अथवा कितने मतों से विजय हासिल करने में वंचित रह गए। आप लोग ने आमंत्रित किया है यहां का क्षेत्रीय सांसद होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है। आप सभी कार्यकर्ताओं ने इस नगर निगम चुनाव में जो परिश्रम किया है और लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल को एक बड़े अंतर से रिकॉर्ड अंतर से जीत दिलाने में पसीना बहाया है उसके लिए आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।हम सभी एक सामान्य कार्यकर्ता हैं। हम सभी लोगो को मिलजुल कर कार्य करना है । जिनको आपने पराजित किया है आपके क्षेत्र की जनता को यह संदेश देना चाहिए कि जीता हुआ प्रत्याशी इतने बड़े मन का है और दिल का है कि जिस को पराजित किया है उसके प्रति भी सम्मान और स्नेह की भावना है । आपने जनता को यदि यह अहसास कराया तो जनता के मन में आपके प्रति जो सम्मान आज है उससे कई गुना बढ़ेगा ।जीतने का अहंकार किसी भी सूरत में मन के अंदर नहीं होना चाहिए क्योंकि अहंकार के ह पर लगी हुई बिंदी जिस भी नंबर के पहले लग जाती है उस नंबर की वैल्यू घट जाती है 1 के पहले पॉइंट लगा दीजिए तो 1 की वैल्यू एक से घटकर 1 बटा 10 हो जाती है ।अन्य पार्टियों के प्रति जो जन सामान्य की धारणा है यदि वही विचारधारा हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति होगी तो भारतीय जनता पार्टी पार्टी 'विद ए डिफरेंस' के नाम से पहचानी जाती है वह छवि धूमिल होगी।आप सभी से आग्रह है जिन्होंने मत आपको दिया है उनसे भी मिलिए जिन्होंने नहीं दिया उससे भी, मन में कभी भी किसी के प्रति कटुता नहीं होनी चाहिए। मैंने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करते हुए जो निर्वाह करने की कोशिश की है वही मैं आपसे साझा कर रहा हूं।एक सेवक के रूप में निरंतर कार्य करें यही आपसे कहने आया हूं। कार्य के माध्यम से पार्टी विचारधारा के अनुरूप एक नई पहचान और मिसाल बनानी चाहिए।मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि डालीगंज क्षेत्र में उमराव धर्मशाला में आयोजित बैठक में पार्टी पार्षद प्रत्याशियों ने रक्षा मंत्री जी को अपना परिचय देते हुए प्राप्त मतों और जीत- हार अंतर का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, लालजी निर्मल, बुक्कल नवाब, उमेश द्विवेदी, रक्षा मंत्री ओएसडी के.पी सिंह, दिवाकर त्रिपाठी, नगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments