No title

 लखनऊ/संवाददाता


सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप परिवहन मंत्री दयाशंकर के निर्देशन में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कस्बा के मौरावां मार्ग पर स्थित राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार में एआरटीओ प्रतिभा गौतम एवं सर्किल के नवागत सीओ दीपक कुमार सिंह की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इस दौरान विद्यालय संचालक एडवोकेट रत्नम चौरसिया एवं स्कूल के छात्रों ने भी सहभागिता की। एआरटीओ ने कहा कि पौधों को रोपने और समुचित देखभाल से हमें शुद्ध वायु तो मिलेगी ही, साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखा जा सकता है। सीओ दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सभी नागरिकों को एक-एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक स्वयंवर राजपूत, गौरव शर्मा, मनोज यादव, आवेश अवस्थी, अभय गुप्ता समेत विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post