जिला सहकारी बैंक की पहली बैठक हुई संपन्न बहुउद्देशीय कार्य को प्राथमिकता देगी बैंक -- वीरेंद्र प्रताप सिंह
संवाददाता:लखनऊ
लखनऊ: 21जुलाई। जिला सहकारी बैंक लखनऊ के निर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक आज संपन्न हुई। बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक के बाद बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गरीब- गांव तक पहुंचाने का वरीयता से कार्य किया जाएगा बैठक में बैंक के कार्यकलापों के साथ-साथ राज्य सरकार एवं भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं को बैंक में लागू किए जाने संबंध की विशेष चर्चा की गई । भारत सरकार की मंशा के अनुरूप सहकार से समृद्धि के मूल उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रबंध कमेटी की बैठक में विस्तृत समीक्षा के साथ - साथ टैक्स को बहु- उद्देशीय बनाने एवं उनके कंप्यूटरीकरण तथा जनपद के किसानों के लिए डेयरी पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु समितियों के माध्यम से केसीसी ऋण किसानों को सुलभ कराने पर भी विचार विमर्श किया गया ।वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ जनपद की ग्राम सभाओं एवं मनरेगा के खाते जिला सहकारी बैंक लिमिटेड लखनऊ की शाखाओं में खोले जाने के संबंध में भी गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई । बैठक में सभापति वीरेंद्र प्रताप सिंह उपसभापति महेंद्र कुमार व विनय प्रताप सिंह ,राजेश मिश्रा ,दिनेश सिंह, पंकज कुमार गुप्ता ,जयप्रकाश, देशपाल सिंह, जय वीर सिंह , वरुण प्रताप सिंह ,बृजेंद्र कुमार वर्मा , कनकलता सिंह एवं सरोज देवी संचालक गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment