Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद न्यायाधीश के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

 संवाददाता


बाराबंकी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर में किया गया।इस अवसर पर  रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश,  दुर्ग नारायन सिंह प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, सूर्य प्रकाश शर्मा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, आनन्द कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, अनिल कुमार शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, नाजनीन बानो  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती एकता सिंह मुख्य विकास अधिकारी,  प्रदीप सिंह अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, शाहीन अख्तर महामंत्री जिला बार एसोसिएशन, एवं इसके अतिरिक्त अन्य न्यायिक अधिकारीगण कर्मचारीगण व बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण द्वारा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण जनपद न्यायालय परिसर में किया गया। 
श्री रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण का अर्थ होता है वृक्ष लगाना, प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल व फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण के द्वारा न्यायालय परिसर में एक-एक वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया एवं साथ ही पर्यावरण प्रेम को आत्मसात करने हेतु संकल्प लिया गया।

Post a Comment

0 Comments