भारतीय विद्या भवन परिसर में वन महोत्सव का आयोजन संपन्न

 लखनऊ संवाददाता,


राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित भारतीय विद्या भवन विद्यालय तथा भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ रवि कुमार सिंह , प्रभागीय वन अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार एवम समन्वयक  श्री आलोक त्रिवेदी श्रीवास्तव ने प्रांगण में पौधरोपण से किया।  2010 के IFS बैच के डॉ रवि कुमार सिंह जी ने लखनऊ के हरित क्षेत्र में उल्लेखनीय विस्तार, लखनऊ वन विभाग में पहले मियावस्की  और राजभवन में पंचतन्त्र वाटिका की स्थापना में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके साथ ही सचिव श्री विजय गोपाल जी, संयुक्त सचिव श्रीमती मालती त्यागी जी एवम सम्पूर्ण भवन परिवार की गरिमामयी उपस्थिति को छात्र-छात्राओं की वन संरक्षण सम्बन्धित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने महोत्सव को और भी उल्लेखनीय बना दिया। कार्यक्रम संयोजन में श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना तिवारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post