Skip to main content

एसकेडी एकेडमी के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ संपन्न

 संवाददाता

30 जुलाई 2023


लखनऊ l राजधानी के एस0के0डी0 एकेडमी के सभी बोर्ड यू0पी0, आई0एस0सी0 एवं सी0बी0एस0ई0 के मेधावी विद्यार्थियों का एस0के0डी0 एकेडमी की वृन्दावन शाखा के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री (जलशक्ति मंत्री) उ.प्र. सरकार, जेपीएस राठौड़, राज्य मंत्री (स्वतंत्र) सहकारिता, उ.प्र. सरकार,दया शंकर सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र) परिवहन, उ.प्र. सरकार, डॉ. राजेश्वर सिंह, विधायक (सरोजिनी नगर, लखनऊ)  अविनाश सिंह चौहान, एमएलसी बाबा हरदेव सिंह, पूर्व अध्यक्ष, यूपीपीसीएस एसोसिएशन का स्वागत एसकेडी एकेडमी के चयेरमैन एसकेडी सिंह  निदेशक मनीष सिंह  उपनिदेशक निशा सिंह, व सह निदेशक कुसुम बत्रा एवं डी के सिंह द्वारा शाल मोमेन्टो व बुके देकर किया गया। साथ ही सभी  मंत्री ने एसकेडी एकेडमी के चेयरमैन  एसकेडी सिंह का भी सम्मान शाल पहनाकर किया।इस अवसर पर डा0 राजेश्वर ने कहा कि देश के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा। उन्होने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय डीजिटल एवं आर्टिफिसियल इन्टेलिजेंस की दुनिया होगी जिसे छात्रों को अपनी षिक्षा के साथ साथ आधुनिकता के मानदंडों को भी ध्यान में रखना होगा। एस0के0डी0 एकेडमी द्वारा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है, जोकि अति सराहनीय है। देश में बढ रहे साक्षरता दर में एस0के0डी0 एकेडमी जैसे सस्थाओं के साथ साथ अभिभावको अति महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर अन्य सभी  अतिथियों ने एस.के.डी. एकेडमी में दिये जाने वाले षिक्षा एवं संस्कार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी।  जेपीएस राठौर  ने अपने शिक्षिण को याद करते हुए एस0के0डी0 सिंह के योगदान को बताया कि उनकी षिक्षा के कारण ही वे आज इस मुकाम पर है। स्वतंत्र देव सिंहने विद्याथियों को शिक्षा के प्रति एकाग्रचित होने के लिए कहा कि अपने कार्यकलापों में अपने आराध्य का स्मरण अवश्य करें।सभी प्रधानाचार्यों ने सम्मानित जनों के समक्ष अपने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के श्रुति अस्थाना ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके के विद्यालय में टॉप किया एवं ऑल इण्डिया 6ठां स्थान प्राप्त किया। आई0एस0सी0 बोर्ड के नील मुखर्जी ने 95.25 प्रतिशत, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड (वृन्दावन ब्रांच) के 12वीं के छात्र श्रेयांष और आषुतोष ने 96 प्रतिशत, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड (विक्रान्तखण्ड ब्रांच) के 10वीं के छात्र हर्षित वर्मा ने 97.6 प्रतिषत, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड (वृन्दावन ब्रांच) के 10वीं के छात्र नंदिनी गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत, यू0पी0 बोर्ड 12वीं के छात्रा आयूषी मिश्रा 92.0 प्रतिषत एवं यू0पी0 बोर्ड 10वीं के छात्र अनुकल्प पाठक 92.3 प्रतिषत से उत्तीर्ण हुये। बच्चों को माननीय मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं एसकेडी के चेयरमैन सर एवं निदेशक ने मोबाइल, घड़ी, स्ट्रॉली, सर्टिफिकेट व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् सभी बोर्डों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले व 90 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी घड़ी, स्टौली, सर्टिफिकेट व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के उन सभी प्रधानाचार्यों, उपप्रधानाचार्यों, शिक्षकों को भी चेक व उपहार देकर सम्मानित किया गया जिनके अथक प्रयास से बोर्ड के बच्चों ने अच्छा रिजल्ट देकर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार,दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री, उ0प्र0 सरकार एवं डा0 राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनी नगर क्षेत्र, सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को सम्मानित करके उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशंसा व्यक्त की एवं बधाई दी।संस्था के चयेरमैन एसकेडी सिंह जी ने सम्बोधित करते हुये विद्यार्थियों शिक्षकों एवं सम्पूर्ण स्टाफ के प्रयास की सराहना की व आशीर्वाद देते हुये विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की व उत्साहवर्धन किया। मनीष सिंह, निदेशक एसकेडी ग्रुप,ने भी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को उनके सराहनीय योगदान तथा विद्यालय प्रबंधन में विश्वास कायम रखने हेतु धन्यवाद दिया और कहा कि शिक्षा के विस्तृत क्षेत्र में समाज को एक सुसंगठित रूप देने की अपार संभावनाओं को तलाशते हुये विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा देना एसकेडी ग्रुप का प्रथम लक्ष्य है और इसमें हम सदैव प्रयासरत रहेंगे।विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन व साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हमारे इस प्रयास की सफलता की ही कड़ी है।’’ एस.के.डी. एकेडमी, यू0 पी0 बोर्ड की प्रधानाचार्या डॉ0 शैली श्रीवास्तव के धन्यवाद भाषण व भोजन के साथ समारोह का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।