Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईपीएफओ के "निधि आपके निकट " कार्यक्रम ने पेंशनरों की परेशानी और बढ़ाई

लखनऊ/संवाददाता

 27/072023

लखनऊ:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  अपने सदस्यों की समस्याओ के समाधान के लिए देशभर में प्रत्येक माह की 27 ताo को "निधि आपके निकट" कार्यक्रम आयोजित करता है ।लखनऊ में भी यह कार्यक्रम प्रत्येक माह कलेक्ट्रेट सभागार में होता है, जिसमें अन्य सदस्यों के साथ ईपीएस-95 पेंशनर अपनी समस्याओ के लिए जाते हैं क्योंकि ईपीएफओ आफिस में एक आवेदन देने के लिए इतनी औपचारिकताये हैं कि घण्टों इंतजार करना पड़ता है। आज प्रातः जब ईपीएस-95 पेंशनर कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे तो उक्त कैम्प को वहाँ न पाकर परेशान होते रहे। धीरे-धीरे  आवश्यक वस्तु निगम,  ब्रिज कार्पोरेशन,  रोडवेज, अपट्र।न एवं   एचएएल आदि अनेक विभागों के पेंशनरों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर जानकारी करनी शुरू की । दोपहर में जानकारी मिली कि यह कैम्प आज नादर गंज में लगेगा जो कि कलेक्ट्रेट से 20 कि मी दूर है। स्थान परिवर्तन की सूचना विधिवत रूप से न देकर वृद्ध पेंशनरों को  परेशान होने देना  ईपीएफओ की  संवेदनहीनता को  दर्शाता है। अपनी-अपनी समस्याओ के समाधान की आस में आए पेंशनरों को एक बार फिर    मायूस होना प़डा। आक्रोशित पेंशनरों ने एनएसी  के  महामंत्री राजशेखर  नागर  के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर ईपीएफओ की मनमानी के विरोध में प्रदर्शन किया । 

राजीव भटनागर 

मुख्य समन्वयक 

Post a Comment

0 Comments