Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क़ुरान और अहलेबैत कयामत तक बाक़ी रहेंगे: मौलाना सय्यद राहिब हसन

 संवाददाता 


लखनऊ: गोलागंज के मकबरा आलिया स्थित अज़खाने मज़हर हुसैन साहब में अशरे की छटी मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सय्यद राहिब हसन ने कहा कि अल्लाह ने हज़रत मोहम्मद साहब पर क़ुरान जैसा मोजेज़ा नाज़िल किया अल्लाह ने जितने भी नबियों को किताबें दी सबको बुला कर दी की मेरे पास आ जाओ मूसा को कोहेतूर पर बुलाया उसके बाद किताब नाज़िल की लेकिन अपने हबीब पर क़ुरान नाज़िल करना था तो अल्लाह ने कहा नहीं मेरे हबीब मेरे पास आओ बल्कि कहा मेरे हबीब आप जहां जहां जाएंगे मैं क़ुरान ले कर वहां वहां भेज दूंगा।मौलाना ने कहा कि अल्लाह ने क़ुरान को हादी बना कर भेजा और अहलेबैत को उसका वारिस बना कर भेजा अब अगर हिदायत चाहिए है तो कुरान और अहलेबैत दोनों के साथ रहें और अल्लाह ने साफ साफ एलान कर दिया कि क़ुरान और अहलेबैत कयामत तक बाक़ी रहेंगे लिहाज़ा हिदायत चाहिए तो दोनों के साथ हो जाएं।अंत में मौलाना सय्यद राहिब हसन ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के जवान बेटे जनाबे आली अकबर के मसाएब पढ़े जवां के मसाएब सुन कर जवान चीख मार मार कर रोने लगे।

Post a Comment

0 Comments