लखनऊ /संवाददाता
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा , महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष व एमएलसी व एसआर यूनिवर्सिटी के पवन सिंह चौहान, पूर्व महापौर संयुक्ताभाटिया, युवा भाजपा नेता नीरज सिंह रहे ।तो वहीं संस्था के संरक्षक व विशिष्ट अतिथियों में विधायक सरोजनी नगर डॉक्टर राजेश्वर सिंह ,आरके चतुर्वेदी पूर्व आईजी उत्तर प्रदेश पुलिस, मुकेश बहादुर सिंह चेयरमैन indo-american चेयरमैन ऑफ कॉमर्स , संतोष श्रीवास्तव समाजसेवी व डायरेक्टर नीलांस ग्रुप ,शांभवी सिंह समीर शेख अनुराग में तनु समेत अनुराग मिश्र अन्नू समेत पुलिस अधिकारियों में डीके ठाकुर एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड रहे विशिष्ट जनों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया संस्था में गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व निशू वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन वर्मा ने बताया कि दोनों संस्थाएं समाज के लिए हमेशा एक साथ खड़ी रहती है गरीबों जरूरतमंदों के लिए राशन ,शिक्षा रोजगार इलाज व गरीब बहनों की शादी में मदद के साथ-साथ में मेरी यात्रा के तहत दो सिलाई सेंटर भी स्थापित किए गए जहां निःशुल्क परीक्षण दिया जाता है। इन सभी को करने में समाज के मजबूत स्तंभ पुलिस पत्रकार व समाज सेवकों का भरपूर सहयोग मिलता है जिसके चलते जनशक्ति सम्मान का दूसरा आयोजन किया गया है कार्यक्रम के संयोजन का कार्य सचिव मां गायत्री जन सेवा संस्थान व नीशू वेलफेयर फाउंडेशन हेमू चौरसिया व मोनालिसा, रोली जायसवाल , संदीप शुक्ला के साथ मनोज सिंह चौहान, रणवीर सिंह आदि शामिल रहे मंच का संचालन आरजे प्रदीप कुमार शुक्ला ने किया।
0 Comments