लोक अदालत की सफलता में बार एसोसिएशन व युवा अधिवक्ताओं का सहयोग बहुत जरूरी

 संवाददाता 

बाराबंकी।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की अध्यक्षता में आगामी 09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिये अनिल कुमार शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं  नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की उपस्थिति में नवीन प्रशासनिक भवन, सभागार में जिला बार से सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बैठक आहूत की गयी।रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी  द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 सितम्बर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिये जिला बार एसोसिएशन का सहयोग बहुत ही जरूरी है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्ताओं को सहयोग से ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निस्तारण किया जा सकता है।उक्त बैठक में प्रदीप सिंह अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी, शाहीन अख्तर महामंत्री, बृजेश दीक्षित एडवोकेट,सुरेन्द्र प्रताप सिंह ‘बब्बन’ एडवोकेट,ईश्वर चन्द्र वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता,सन्तोष सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता,नरेश कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,शरद कुमार उपाध्याय उपाध्यक्ष-द्वितीय, विष्णु प्रताप सिंह एडवोकेट, श्री देश दीपक तिवारी उपाध्यक्ष प्रथम,कौशल किशोर त्रिपाठी, अधिवक्ता, श्री ज्ञान कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, अधिवक्ता,  रमाकान्त शुक्ला एडवोकेट, जगत बहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष, विजय कुमार यादव एडवोकेट, अजय कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता,ज्ञान प्रकाश वर्मा मंत्री पुस्तकालय,शिवगोविन्द सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता,सुरेश चन्द्र शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता, दिलीप मिश्रा कोषाध्यक्ष, जुबैर अहमद अंसारी वरिष्ठ अधिवक्त अमीनुद्दीन एडवोकेट,अरविन्द वर्मा ‘भुल्लन’ मंत्री प्रशासन आदि उपस्थित रहे  रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post