भारतीय इंक्लूसिव डेवलपमेंट फाउंडेशन का एनीमिया मुक्त लखनऊ अभियान प्रारंभ

 संवाददाता:लखनऊ

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड लखनऊ तथा भारतीय इंक्लूसिव डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा एनीमिया मुक्त लखनऊ की दिशा में संयुक्त रूप से संचालित कार्यक्रम लो एंड इंडोलेंट  फंक्शंस इनरिचमेंट  द लाइफ अभियान के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य सर्वेक्षण आज से प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत साक्षात्कार द्वारा  38 नर्सिंग स्टाफ का चयन किया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत विवरण देने के बाद टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया तत्पश्चात एनीमिया जागरूकता की यूनिफार्म प्रदान कर टीम को मलिन बस्तियों में सर्वेक्षण हेतु भेजा गया भारतीय इंक्लूसिव डेवलपमेंट फाउंडेशन के चेयरमैन पीयूष ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी जनपद वासियों से एनीमिया के विरुद्ध जागरण के लिए सहयोग की अपील की तथा बताया कि संस्था द्वारा एनीमिया के प्रसार की रोकथाम हेतु निराश्रित एवं गरीब महिलाओं के मध्य अभियान का संचालन अगस्त 2023 से अक्टूबर 2023 के मध्य करना सुनिश्चित किया गया है आज दिनांक 03/08 /2023 से क्षेत्रों में महिला स्वास्थ्य सर्वेक्षण तथा जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जाएगा तथा सर्वेक्षण के उपरांत 29 अगस्त 2023 से गोलियों का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post