संवाददाता
बाराबंकी।जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के संस्थापक अध्यक्ष स्व0पंडिय कन्हैयालाल शुक्ल जी की जयन्ती मनाई गयी जिसमे जनपद न्यायाधीश आदरणीय श्रीमान रवीन्द्र नाथ दुवे,बार कौन्सिल सदस्य व माननीय उच्च न्यायालय खण्ड पीठ लखनऊ के ए जी ए प्रथम आदरणीय श्रीमान अखिलेश अवस्थी जी,अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम आदरणीय श्रीमान आन्नद कुमार,दितीय आदरणीय श्रीमान अनिल शुक्ल जी,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमान संजय कुमार जी व शुक्ल जी के परिजन बार के सम्मानित पदाधिकारीगण,सम्मानित बार के विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अमित अवस्थी जी ने किया।आभार अध्यक्ष जी ने जताया।हम सभी ने पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दुबे ने कहा पंडित कन्हैयालाल जी के जीवन को हमने देखा नही है लेकिन जिन लोगो ने देखा है उनके द्वारा जो वर्णन किया जा रहा है उससे उनका जीवन भव्य दिव्य अलौकिक रहा।सम्पूर्ण परिवार उनका विधि व्यवसाय के प्रति समर्पित रहा है।प्रदेश व देश के न्यायालयो मे उनके परिवार की सहभागिता रही है।आज भी उनके पौत्र बाराबंकी कचेहरी मे एक श्रेष्ठ अधिवक्ता के रूप मे बिधि व्यवसाय का कार्य कर रहे है।बिशिष्ट अतिथि अखिलेश अवस्थी जी ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर चलने के विद्वान अधिवक्ताओ से निवेदन किया।के के त्रिपाठी,हरीश अग्निहोत्री,रामगोपाल शुक्ल,जगत बहादुर सिह,रघुराज वर्मा,योगेन्द्र सिंह वर्मा,रितेश मिश्र,राजू मिश्र,संजय मिश्र,सी वी सिंह,रणधीर सिंह सुमन जी पंडित एस डी शर्मा ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला।बार महामंत्री शाहिन अख्तर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश सिंह,उपाध्यक्ष दिलीप मिश्र सहित सभी पदाधिकारी ने व्यवस्था पक्ष देखा।
0 Comments