Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतरत्न महान इंजीनियर मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया का 163वाँ जन्म दिवस हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया

 संवाददाता :लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में भारतरत्न इं० मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया के 163वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर 15 सितम्बर,2023 को "अभियंता दिवस समारोह का आयोजन लोक निर्माण परिसर स्थित विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में किया गया। उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एसोसिएशन द्वारा भारतरत्न इं० विश्वेश्वरैया की देश की प्रथम 3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से निर्मित धातु की तैयार करायी गयी आदमकद प्रतिमा का अनावरण लोक निर्माण विभाग, लखनऊ के प्रांगण में जितिन प्रसाद  मंत्री लोक निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार व बृजेश सिंह राज्यमंत्री, लोक निर्माण, उ०प्र०- सरकार द्वारा किया गया। लोक निर्माण परिसर स्थित "विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह" में "अभियंता दिवस समारोह आयोजित किया गया। अभियंता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री जल शक्ति व जितिन प्रसाद , मंत्री लोक निर्माण तथा अति विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह ,  राज्यमंत्री लोक निर्माण व अजय चौहान प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग की गरिमामयी उपस्थिति हुई। उक्त समारोह में प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों/निगमों / सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंता अधिकारी उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता इं० विनोद कुमार श्रीवास्तव-अध्यक्ष, उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा की गयी एवं कार्यक्रम का संचालन इ० आशीष यादव- महासचिव उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर एवं "भारतरत्न इ० विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित पत्रिका "विश्वेश्वरैया विशेषांक का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष इं० विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतरत्न सर  विश्वेश्वरैया के जीवन के विशेष घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा अभियंता समुदाय के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करके देश के महान इन्जीनियर विश्वेश्वरैया के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने का आवाहन किया। लोक निर्माण परिसर स्थित विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त अभियंत्रण विभागों निगम सार्वजनिक उपक्रमों के  विभागाध्यक्ष प्रमुख अभियंता व एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अभियंता अधिकारी सपरिवार उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments