Skip to main content

श्रीगुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज के नानक सभागार में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं की नवागंतुक छात्राओं के लिए का “ओरिएंटेशन2023”कार्यक्रम आयोजित किया गया

 संवाददाता लखनऊ 


श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज के नानक सभागार में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं की नवागंतुक छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन 2023 कार्यक्रम आयोजित किया गया  कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सुरभि जी0 गर्ग के आशीर्वचनॊ के साथ हुआ। इसअवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ छात्राओं ने नवागंतुक छात्राओं के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नवागंतुक छात्राओं का महाविद्यालय से प्रथम परिचय हुआ जिसमें छात्राओं को अपने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों तथा नियम व अनुशासन, एन0सी0सी0 एन0एस0एस0 योगभ्यास खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत प्रशिक्षण, रोजगार संबंधित प्रशिक्षण आदि के बारे में अवगत कराया। साथ ही महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं ऑफिस स्टाफ से भी परिचय हुआ। कॉलेज मेंक्रियाशील प्लेसमेंट सेल, मल्टी एक्टिविटी सेंटर, व विभिन्न कमेटियों के बारे में तथाउनकी मेंबरशिप के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर नवागंतुक छात्राएं भी महाविद्यालय से परिचित होकर अत्यंत हर्षित व आशान्वित नजर आयी। किसी श्रृंखला मे प्राचार्या महोदय ने सभी नवागंतुक छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुएउनके निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वचन दिया व उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या महोदया के शुभाशीष एवं जलपान के साथ ही उक्त कार्यक्रम का समापन हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।