Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेवा सहायता समर्पण की प्रतिमूर्ति स्मृति शेष ममता मिश्रा की नवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ

  संवाददाता :लखनऊ

लखनऊ । सेवा सहायता समर्पण की प्रतिमूर्ति स्मृति शेष ममता मिश्रा की नवीं पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ इस अवसर पर वृंदावन धाम के लोकप्रिय,भागवत मर्मज्ञ,राम कथा के प्रकांड विद्वान पंडित राम शरण शास्त्री  के मंत्रोच्चार से श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ,पंडित जी ने आत्मा-परमात्मा के अद्भुत रहस्य को बताते हुए अपने सरस गायन से पूरी सभा को आत्ममंथन व आत्म विश्लेषण केलिए उत्प्रेरित कर दिया। लखनऊ सहित दूरस्थ जनपदों से आए हुए आत्मीय जनों की हज़ारों की भीड़ ने शांति एवं समरसता के हर्ष विषाद वातावरण मे एक एक कर के  ममतामयी ममता एवं ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा श्रोत एवं चीफ ट्रस्टी की पत्नी ममता मिश्रा  के चित्र पर   पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली प्रदान किया! इस मौके पर लोकप्रिय -प्रतिष्ठित चिकित्सक, वरिष्ठ लोक प्रशासक,शिक्षाविद,न्यायमूर्ति, विधिवेत्ता ,राजनेता,व्यवसायी एवं   भाजपा तथा ममता   चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि प्रदान किया!न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडे, वरिष्ठ चिकित्सक आनंद मिश्रा,आनंद प्रकाश,संतोष  बाजपेयी,पार्षद राजीव दीक्षित, मीडिया प्रभारी देवाशीष देव ,केके जायसवाल,ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी एवं संरक्षक  डॉ राजेश शुक्ला,उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, बाटु, कोषाध्यक्ष गौरव पांडेय सहित अन्यान्य गणमान्य व्यक्तियों ने सभा को संबोधित करते हुए ममता एवं ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के भाव एवं कार्य की सराहना किया! चीफ ट्रस्टी,अध्यक्ष एवं भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र राजीव मिश्रा ने ममता को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए सेवा सहायता एवं समर्पण कार्यो को आगे बढ़ाने के संकल्प को दुहराया और  अनाथाश्रम,वृद्धा आश्रम जैसी संस्थाओं की शीघ्र ही स्थापना का आश्वासन दिया. सभा का संचलन समाजसेवी कैलाश  शुक्ला ने किया।

Post a Comment

0 Comments